हमारी आकाशगंगा में नई एलियन दुनिया मिली है. यह हमारे सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति से वजन में 14 से 16 गुना बड़ी है.
बृहस्पति की रेडियस से 1.05 गुना ज्यादा इसका रेडियस है. यह अपने तारे यानी सूरज से 254 करोड़ किलोमीटर दूर है.
इस एलियन दुनिया का नाम है HIP-99770b. इस एलियन दुनिया को खोजा है गाइया स्पेसक्राफ्ट ने.
ऐसा पहली बार हुआ है जब वैज्ञानिकों ने किसी तारे के मूवमेंट को देखने के चक्कर में उसके ग्रह की खोज की हो.
नई तकनीक के जरिए इस एलियन दुनिया को खोजा गया है. ये तकनीक भविष्य में ऐसे अन्य ग्रहों को खोजने काम आएगा.
अब दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 5300 से ज्यादा एक्सोप्लैनेट्स यानी बाहरी ग्रह खोज निकाले हैं.
इस एलियन ग्रह को खोजने के लिए यूरोपियन स्पेस एजेंसी के गाइया और हिप्पार्कोस स्पेसक्राफ्ट के डेटा की मदद ली गई.
पता चला कि नया एलियन ग्रह हमारे बृहस्पति ग्रह के बराबर ही रेडिएशन झेलता है. पूरी रिपोर्ट नीचे क्लिक कर पढ़िए.