इस पिस्टल को आपके अलावा कोई और नहीं चला सकता. क्योंकि जब आप इसे खरीदेंगे तभी इसमें आपकी शक्ल दर्ज कर दी जाएगी.
यह पिस्तौल तभी चलेगी, जब चलाते समय इसे आपकी शक्ल नजर आएगी. ये पिस्तौल घर पर है, तो कोई इसका दुरुपयोग नहीं कर पाएगा.
अगर कोई इस पिस्तौल को आपसे जबरन छीन ले, तो भी उसे वह चला नहीं पाएगा. इसलिए इस पिस्टल का नाम रखा गया है स्मार्ट पिस्टल.
इसे कोलोराडो स्थित बायोफायर टेक नाम की कंपनी ने बनाया है. यह फेशियल रिकगनिशन पर चलती है. बिक्री अमेरिका में शुरू हो चुकी है.
इस पिस्टल में पीछे की तरफ एक खास सेंसर और कैमरा लगा है. पहली बार जब आप इसे चलाते हैं, तभी यह आपका चेहरा अपने अंडर फीड कर लेता है.
इसके बाद इसे कोई और चला नहीं सकता. कंपनी के संस्थापक काई क्लोफर कहते हैं इसका सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स कई बार टेस्ट किया जा चुका है.
इतना ही नहीं बायोफायर टेक की इस पिस्टल में फिंगरप्रिंट रीडर भी है. पिस्टल की बाकी खूबियां जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.