अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी ऑर्बिट फैब (Orbit Fab) अंतरिक्ष में पेट्रोल पंप खोलने जा रही है.
ये वो वाला पेट्रोल पंप नहीं है, जो आप जमीन पर देखते हैं. ये एक खास तरह का गैस स्टेशन होगा.
अमेरिका में पेट्रोल पंप को गैस स्टेशन कहते हैं. अब यह कंपनी स्पेस में गैस स्टेशन खोल रही है.
कंपनी के सीईओ डैनियल फेबर कहते हैं कि हम ऐसे टैंकर सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेजेंगे, जिनसे सैटेलाइट्स में ईंधन भरा जा सके.
इसका फायदा ये होगा कि भविष्य में लंबी दूरी की अंतरिक्ष यात्रा करने वाले यान और सैटेलाइट्स को बीच में ईंधन की कमी नहीं होगी.
फ्यूल खत्म होने से सैटेलाइट्स काम करना बंद नहीं करेंगे. न ही उन यानों को दिक्कत आएगी तो चांद या मंगल की यात्रा पर जाएंगे.
ऑर्बिट फैब कंपनी के रीफ्यूलिंग स्टेशन का नाम है तेनजिंग टैंकर-001. इस गैस स्टेशन के और क्या फायदे होंगे, नीचे क्लिक कर जानें.