Unnamed Glacier Uttarakhand3ITG 1733491981990

उत्तराखंड में मिला बेनाम ग्लेशियर! जानिए वैज्ञानिकों ने क्या कहा...?

AT SVG latest 1

7 Dec 2024

Unnamed Glacier Uttarakhand1ITG 1733491979219

उत्तराखंड के चमोली जिले के धौलीगंगा घाटी में दो ग्लेशियरों के पास एक नया ग्लेशियर मिला है, जो तेजी से बढ़ रहा है. ये भारत और तिब्बत की सीमा यानी LAC के नजदीक है.

Unnamed Glacier UttarakhandITG 1733491977809

इस बेनाम ग्लेशियर का आकार 48 वर्ग किलोमीटर है. ये नया ग्लेशियर नीति वैली में मौजूद रांडोल्फ और रेकाना ग्लेशियर के पास है.

Unnamed Glacier Uttarakhand3ITG 1733491981990

यह ग्लेशियर 7354 मीटर ऊंचे अबी गामी और 6535 मीटर ऊंचे गणेश पर्वत के बीच 10 किलोमीटर लंबाई में फैला है. ग्लेशियोलॉजिस्ट और हिमालयन एक्सपर्ट्स ने इसकी स्टडी की है.

Unnamed Glacier Uttarakhand2ITG 1733491980569

इनकी स्टडी में यह बात स्पष्ट हुई है कि यह ग्लेशियर तेजी से फैला है और बढ़ा है. वहां जाना संभव नहीं है. स्टडी सैटेलाइट डेटा के आधार पर किया गया है. 

Unnamed Glacier Uttarakhand1ITG 1733491979219

ग्लेशियरों का आकार बढ़ने से हमें उसके आसपास के वातवारण की नई जानकारी मिलती है. इससे नई पर्यावरण नीतियां बन सकती हैं. पर्यावरण संरक्षण किया जा सकता है.