26 Dec 2022 By: Aajtak.in

क्या है आर्कटिक ब्लास्ट, जिसकी वजह से जम गया अमेरिका! 

आर्कटिक ब्लास्ट की वजह से अमेरिका में Bomb Cyclone आ गया है. अमेरिका में इस समय जो मौसम हैं, उसने जिंदगी रोक दी है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यातायात बंद है. संचार सेवा बाधित है. कड़ाके की सर्दी भूल जाइए. भयानक सर्दी पड़ रही है. पारा माइनस 57 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कई इलाकों में साढ़े तीन फीट मोटी बर्फ जमी है. हवाएं इतनी तेज और ठंडी हैं कि हड्डियों को जमा दें. समझिए इस पूरी प्रक्रिया को. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस मौसम की शुरुआत आर्कटिक ब्लास्ट  से हुई है. यानी आर्कटिक ब्लास्ट की तरफ से आने वाली सर्द हवाओं की वजह से. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आर्कटिक की तरफ से ठंडी जेट स्ट्रीम अमेरिका के ऊपरी वायुमंडल को ठंडा कर गई. जिसकी वजह से पूरे अमेरिका की हालत खराब हो गई. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अमेरिका के ऊपर मौजूद नमी वाली गर्म हवा के ऊपर से ठंडी जेट स्ट्रीम निकली तो वह भी सर्द हो गई. इससे खतरनाक मौसम बन गया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसकी वजह से अमेरिका में बॉम्ब साइक्लोन पैदा हो गया. 24 घंटे में तापमान तेजी से नीचे गिरा. विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Pic Credit: urf7i/instagram
Click Here