सिर्फ पृथ्वी नहीं, सौर मंडल के इन ग्रहों पर भी आते हैं 'भूकंप'  

By ऋचीक मिश्रा

09 Feb 2023 

सूरज...

उबलते प्लाज्मा वाले तारे में बहुत तीव्र वाइब्रेशन होते हैं. यानी कंपन होता है. इसे हेलियोसीस्मोलॉजी कहते हैं. 

बुध... 

यह ग्रह सिकुड़ रहा है.  इस ग्रह पर कई फॉल्ट लाइन्स हैं. यहां भी टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. जिनमें हलचल होती है. 

शुक्र... 

यहां एक भी टेक्टोनिक प्लेट नहीं हैं. वीनस पर भूकंप नहीं आते. ज्वालामुखी फटते हैं. जिनसे कंपन होता है.

चंद्रमा...

 इस पर भी कंपन होता है. अंदरूनी तरंगें चलती हैं. जो कमजोर से ताकतवर होती हैं. इनका स्रोत नहीं पता है.

मंगल...

यहां भूकंप को मार्सक्वेक कहते हैं. नासा ने लाल ग्रह पर भूकंपों को दर्ज किया है. इसकी बकायदा रिकॉर्डिंग है.

शनि ... 

ग्रह के चारों तरफ बने छल्ले तक कांपते हैं. ऐसा ग्रह की गुरुत्वाकर्षण शक्ति की वजह से होता है.