जब चांद के पीछे छिप गई धरती, देखिए PHOTOS

8 March, 2022

आप हर दिन सूरज और चांद को उगते और ढलते देखते होंगे. लेकिन कभी पृथ्वी को उगते या ढलते देखा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हमारे नीले ग्रह के चांद के पीछे ढलने की तस्वीर अमेरिकी एजेंसी नासा के ओरियन स्पेसक्राफ्ट ने खींची है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

चांद के चारों तरफ चक्कर लगाते समय ओरियन स्पेसक्राफ्ट ने ये तस्वीरें खीचीं हैं. इसमें धरती चांद के पीछे दिख रही है.

Pic Credit: urf7i/instagram

ओरियन स्पेसक्राफ्ट को अर्टेमिस-1 मिशन के स्पेस लॉन्च सिस्टम  रॉकेट से चंद्रमा की ओर पिछले हफ्ते भेजा गया था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ओरियन स्पेसक्राफ्ट फिलहाल अभी जिस रेट्रोग्रेड ऑर्बिट में है. उसी में अगले एक हफ्ते रहेगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस ऑर्बिट में वह चंद्रमा के सबसे नजदीक 97 किलोमीटर और सबसे दूर 92,134 किलोमीटर तक जाएगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अब तक इंसानों द्वारा इंसानों के लिए बनाया गया कोई स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में इतनी दूर नहीं गया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram