18 Dec 2022 By. Aajtak.in

बच्चों की होगी खेती! डराने वाली है इंसानी फ्यूचर की तस्वीर

क्या इंसानों का फ्यूचर यही है? पुरुष रहेंगे नहीं और बच्चे नकली गर्भ से पैदा होंगे? यह दावा किया है कि साइंस कम्यूनिकेटर और वीडियो प्रोड्यूसर हाशेम अल घैली ने.

Pic Credit: urf7i/instagram

घैली के मुताबिक, इसमें महिलाओं को गर्भवती होने की जरुरत नहीं पड़ेगी. न ही डिलिवरी के समय होने वाले दर्द को बर्दाश्त करना होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हाशेम कहते हैं कि भविष्य में बच्चे पुश बटन तकनीक से पैदा होंगे. गर्भधारण होगा लेकिन किसी महिला के शरीर में नहीं. बल्कि बर्थ पॉड्स में. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बर्थ पॉड यानी एक ऐसा भ्रूण जिसे आप देख सकेंगे. उसमें विकसित हो रहे बच्चे को देख सकेंगे. इस फैसिलिटी का नाम है एक्टोलाइफ. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कल्पना की जा रही है कि भविष्य में लोग यह बर्थ पॉड्स अपने घर में भी लगवा सकेंगे. ताकि आप अपनी आंखों के सामने बच्चे को विकिसत होता देख सकें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

उसी तरह भ्रूण केंद्र में 400 बेबी पॉड्स होंगे. सारे के सारे रीन्यूएबल एनर्जी से चलेंगे. आप अपने बच्चे के जरूरी वाइटल्स को एप के जरिए मॉनिटर कर सकेंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हाशेम अल घैली के इन दावे, वीडियो, फोटो के बाद इस कॉन्सेप्ट को लेकर विवाद छिड़ गया है. एक्टोलाइफ को पहले कृत्रिम भ्रूण केंद्र के तौर पर देखा तो जा रहा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसनए कॉनसेप्ट से गर्भधारण की नैतिक अवधारणा को नुकसान पहुंच रहा है. कई मानते हैं कि बच्चों को इस तरह से बर्थ पॉड्स में पैदा करना इंसानियत के खिलाफ है.

Pic Credit: urf7i/instagram

भविष्य में बच्चे पैदा करने की इस तकनीक को देख कर एक बार ऐसा लगता है कि यहां पर बच्चों की खेती हो रही है. जबकि, हाशेम कह रहे हैं कि यह एक कॉन्सेप्ट है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हाशेम के मुताबिक जिस तरह आर्टिफिशियल भ्रूण विकसित करने की तकनीक विकसित हो रही है, इसमेंबहुत ज्यादा दिन नहीं लगेंगे. पूरी खबर नीचे क्लिक करके पढ़ें.

Pic Credit: urf7i/instagram
Click Here