बच गई धरती, बगल से निकला 853 फीट लंबा Asteroid

By: aajtak.in

April 06, 2023

NASA ने बताया कि धरती के बगल से बहुत बड़ा एस्टेरॉयड 6 अप्रैल 2023 की दोपहर निकला. 

इस एस्टेरॉयड का नाम है 2023 FM. इसकी लंबाई 393 से 853 फीट के बीच बताई जा रही है. 

यानी 40 से 80 मंजिल ऊंची इमारत से भी ज्यादा. यह धरती के बगल से 56 हजार KM/Hr की गति से निकला. 

किस्मत अच्छी थी कि यह धरती से 16 लाख KM से ज्यादा दूरी से निकला. लेकिन अंतरिक्ष में ये ज्यादा दूरी नहीं है.

जो एस्टेरॉयड आकार में 460 फीट से बड़े होते हैं, उन्हें पोटेंशियली हजार्ड्स एस्टेरॉयड कहते हैं.

अगर ये पत्थर 74.8 लाख किलोमीटर दूर भी होते हैं, तो भी उनसे धरती को बड़ा खतरा बना रहता है. 

ऐसे पत्थरों को नीयर अर्थ ऑब्जेक्ट्स (NEO) भी कहते हैं. यानी धरती के नजदीक मौजूद पत्थर.

हालांकि, गणना के मुताबिक अगले 100 सालों तक ऐसा कोई पत्थर धरती से टकराने वाला नहीं है.

मार्च में ओलंपिक स्वीमिंग पूल आकार का एस्टेरॉयड 2023 DW मिला था, जिसके टकराने का खतरा 2046 में वैलेंटाइंस डे के दिन है. 

पहले इसके टकराने की आशंका 600 में 1 थी, लेकिन अब ये बढ़कर 1584 में एक है.