23 Dec 2022 By: Aajtak.in

अंतरिक्ष में एस्टेरॉयड पर बसेगा पूरा शहर? जानिए क्या है तैयारी

यूनिवर्सिटी ऑफ रोचेस्टर के एक रिसर्चर ने ऐसी स्पेस सिटी की कल्पना की है, जो बेहद हैरान करती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फिलहाल कल्पना में जीवित यह शहर किसी Sci-Fi फिल्म में नजर आने वाली स्पेस सिटी की तरह है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पृथ्वी पर जिस तरह से इंसानों की आबादी बढ़ रही है, उस हिसाब से कुछ समय बाद यहां रहने की जगह नहीं बचेगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए लोग दूसरे ग्रहों और एस्टेरॉयड्स पर शहर बसाएंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हालांकि, हम जिस शहर की बात कर रहे हैं, वो पहिए की तरह घुमावदार है. ऐसे शहर की कल्पना से रोंगटे खड़े हो जाते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यूनिवर्सिटी ऑफ रोचेस्टर के पीएचडी रिसर्चर पीटर मिक्लाविक ने एस्टेरॉयड पर बसने वाले शहर का डिजाइन बनाया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस प्रोजेक्ट की शुरुआत इसलिए की गई थी ताकि किसी नजदीकी एस्टेरॉयड पर शहर बनाने की कल्पना को पूरा कर सकें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पीटर ने बताया कि इस शहर का पूरा क्षेत्रफल करीब 57 वर्ग किलोमीटर का होगा. एस्टेरॉयड में छेद करके, शहर बसा सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसे हम किसी भी स्पेस रॉक यानी एस्टेरॉयड पर बना सकते हैं. लेकिन वह एस्टेरॉयड कम से 1000 फीट लंबा और चौड़ा हो. 

Pic Credit: urf7i/instagram

गुरुत्वाकर्षण की वजह से इमारतें एकदूसरे पर गिरेंगी नहीं. इस आइडिया से भविष्य में इंसानों को अंतरिक्ष में बसाने में मदद करेंगी.

Pic Credit: urf7i/instagram

मान लीजिए भविष्य में अगर इस तरह के शहर बसने लगे, तो हमारे सौर मंडल का एक तरह से विस्तार होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हम धरती के अलावा दूसरे ग्रहों और एस्टेरॉयड्स पर जाकर बस सकेंगे. सिर्फ अरब-खरबपति लोग ही नहीं, बल्कि सामान्य लोग भी आ-जा सकेंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फिलहाल अंतरिक्ष यात्रा महंगी है लेकिन भविष्य में नहीं रहेगी. हम एस्टेरॉयड से ही शहर को बसाने के लिए मटेरियल लेंगे. वहीं पर शहर बनाएंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram