By: Ayushi Tyagi Pic Credit: Getty Images 09 September 2021

इंसानी बच्चे की तरह रोता है ये ऑस्ट्रेलियाई पक्षी!

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक ऐसा पक्षी है जो हूबहू इंसानी बच्चे की चीख-पुकार की तरह आवाजें निकालता है. 

सिडनी स्थित तारोंगा जू में मौजूद भूरे रंग की लंबी पूंछ वाले इस पक्षी का नाम रखा गया है ईको. 


असल में इस पक्षी को लायरबर्ड कहते हैं. इसका वैज्ञानिक नाम मेनुरा नोवेहोलांडे है. 


इसकी पूंछ एक प्राचीन ग्रीक वाद्य यंत्र लायर की तरह दिखता है, जिसलिए इसका नाम लायरबर्ड रखा गया. 


तारोंगा चिड़ियाघर ने हाल ही में ट्विटर पर ईको का वीडियो डाला, जिसमें यह बच्चे की तरह रो रहा है. 

यह पक्षी आरा मशीन, कार के इंजन, अलग-अलग जानवरों की आवाजें, भौंकने की नकल भी कर लेता है. 




ईको सात साल का है. ये पावर ड्रिल, फायर अलार्म और इमरजेंसी में बाहर निकलने की घोषणा की आवाज भी निकाल देता है. 

लायरबर्ड की अपनी कोई आवाज नहीं होती. ये हमेशा नकल की गई आवाजों से ही मादा को अपनी ओर बुलाता है. 


ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें