3 Feb, 2023 By: Aajtak.in

अब अंतरिक्ष में बच्चे पैदा करने की तैयारी!

अब अंतरिक्ष में भी बच्चे पैदा होंगे. ब्रिटिश वैज्ञानिक नीदरलैंड्स की स्पेस कंपनी के साथ मिलकर स्पेस में बेबीज बनाएंगे. 

Space Babies

ये बच्चे एक बड़ी सी बायो-सैटेलाइट में पैदा किए जाएंगे. ताकि वो अंतरिक्ष के हिसाब से ढल सकें. 

दूसरे ग्रहों पर इंसानी बस्ती बनाने की ये एक शानदार शुरुआत हो सकती है. यह एक प्रकार का कृत्रिम गर्भाधान होगा. 

स्पेसबॉर्न यूनाइटेड का प्लान है कि वो एक बायो-सैटेलाइट बनाएगी, जिसके अंदर आईवीएफ ट्रीटमेंट के जरिए बच्चों को पैदा किया जाएगा. 

इन बच्चों को स्पेस बेबीज़ कहा जा रहा है, यानी अंतरिक्ष के बच्चे. इस बायो-सैटेलाइट की पहली टेस्ट फ्लाइट अगले तीन महीने में होने की पूरी संभावना है. 

स्पेसबॉर्न यूनाइटेड के डॉ. एबर्ट एडलब्रोएक ने कहा कि हमारा मकसद ये है कि हम भविष्य में अंतरिक्ष में भी सामान्य इंसानी प्रजनन की प्रक्रिया पूरी कर सके. 

हालांकि, इससे पहले कृत्रिम गर्भाधान करके यह देखना होगा कि अंतरिक्ष में पैदा होने वाले बच्चे स्वस्थ हैं या नहीं. पूरी खबर नीचे पढ़ें. 

Click Here