29 Jan, 2023 By: Aajtak.in

मंगल पर भालू की तस्वीर किसने बनाई? चौंके साइंटिस्ट

मंगल ग्रह पर कई बार विचित्र आकृतियां देखने को मिलती हैं. 

NASA Mars Mission

अब उसकी सतह पर भालू की शक्ल की एक आकृति दिखी है. 

भालू के चेहरे की तरह चारों तरफ गोलाकार घेरा है. आंखों की जगह दो क्रेटर यानी गड्ढे दिख रहे हैं. नाक और मुंह की जगह कोई उठी हुई जगह यानी पहाड़ी इलाका है. 

यह तस्वीर ली है अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मार्स रिकॉन्सेंस ऑर्बिटर ने. 

यह सैटेलाइट मंगल ग्रह के चारों तरफ चक्कर लगा रहा है. चक्कर लगाते समय यह मंगल ग्रह के सतह और मौसम की स्टडी करता है. 

इस तस्वीर को लेने के बाद जब डेटा यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के वैज्ञानिकों को मिला तो वो हैरान रह गए. वैज्ञानिकों ने क्या कहा, जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here