Belle Robot Fish
समुद्री रहस्यों के खुलासे के लिए ईटीएच यूनिवर्सिटी के छात्रों ने रोबोटिक मछली बनाई है. बेले नाम की इस मछली की लंबाई 3 फीट है.
यह समुद्र में आम मछलियों की तरह तैरती है. समुद्री डेटा जमा करती है . इसके मुंह की तरफ कैमरा लगा है. वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकती है.
मछली को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वह समुद्री वातावरण को बिना नुकसान पहुंचाए आराम से डेटा जमा करती है
छात्र शोधकर्ता लियोन गुगेनहेम ने बताया कि हम समुद्री ईकोसिस्टम को वैसे ही देखना चाहते हैं, जैसा वो दिखता है.
बेले की मदद से समुद्र में होने वाली हलचल को देखा जा सकता है. इसे ऐसा आकार इसलिए दिया है ताकि वह असली मछली की तरह व्यवहार करे.
ये मछली चुपचाप पानी में जासूसी कर सकती है. डेटा जमा कर सकती है. यहां तक कि जरुरत पड़ने पर दुश्मन इलाके के समुद्री सुरंगों का पता लगा सकती है.