9 फीट का शरीर, लंबी पूंछ...प्रशांत महासागर में मिला दुर्लभ जीव

प्रशांत महासागर में वैज्ञानिकों को ऐसा विचित्र जीव मिला है, जो आजतक कहीं नहीं देखा गया.

Pic Credit: Ocean Exploration Trust

इसका शरीर करीब 9 फीट का है. जिसके एक तरफ लंबी पूंछ है. दूसरी तरफ ढेर सारे सूंडों यानी टेंटेकल्स का झुंड है.

Pic Credit: Ocean Exploration Trust

इस हैरान करने वाले जीव को E/V Nautilus नाम के रिमोट से चलने वाले समुद्री यान ने खोजा था.

Pic Credit: Ocean Exploration Trust

इस समुद्री यान को गहरे समुद्र में रिसर्च करने वाली गैर-सरकारी संस्था ओशन एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट चलाती है. 

Pic Credit: Ocean Exploration Trust

समुद्री यान ने कैमरे को जूम करके इस जीव की फोटो भी ली, वीडियो भी बनाए.

Pic Credit: Ocean Exploration Trust

इस जीव की पूरी लंबाई करीब 9 फीट है. जबकि इसके सूंड करीब 16 इंच लंबे थे. सूंड ऐसे निकले थे जैसे वो किसी नरम गोल हिस्से के ऊपर कांटें हों.

Pic Credit: Ocean Exploration Trust

यह इन सूंडों से ही तैर रहा था, खा रहा था और चारों तरफ शिकार खोज रहा था. 

Pic Credit: Ocean Exploration Trust

ये प्रशांत महासागर में करीब 9823 फीट की गहराई में था. जहां यह जीव मिला है, वह जगह हवाई द्वीप के पश्चिम में स्थित जॉन्सट्न एटॉल के पास है.

Pic Credit: Ocean Exploration Trust

खोजकर्ता स्टीव असकाविच ने बताया कि यह जीव उनके समुद्री यान से भी बड़ा था.

Pic Credit: Ocean Exploration Trust

इसके आकार से लगता है कि यह बेहद प्राचीन जीव है, जो इतनी गहराई में रहता है.

Pic Credit: Ocean Exploration Trust
साइंस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More