ये है दुनिया का सबसे जहरीला ऑक्टोपस, 20 मिनट में मौत
By: aajtak.in
March 29, 2023
ये है ब्लू-रिंग्ड ऑक्टोपस (Blue-ringed Octopus). इसका जहर दुनिया के सबसे खतरनाक न्यूरोटॉक्सिन में माना जाता है.
दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में से एक. इसने ऑस्ट्रेलिया में एक महिला को दो बार काटा लेकिन वो बच गई. जबकि, इसका जहर 20 मिनट में इंसान को मार देता है.
ब्लू-रिंग्ड ऑक्टोपस की दुनिया में चार प्रजातियां हैं. ये हैं- ग्रेटर ब्लू-रिंग्ड ऑक्टोपस, साउदर्न ब्लू-रिंग्ड ऑक्टोपस, ब्लू लाइन्ड ऑक्टोपस और कॉमन ब्लू-रिंग्ड ऑक्टोपस.
ये आपकी हथेली पर समा सकते हैं. या फिर छोटी सी अंगूठी से भी निकल सकते हैं. जब इन्हें खतरा होता है तब ये अपने नीले छल्ले दिखाते हैं.
इनके शरीर में टेट्रोडोटोक्सिन नाम का जहर पाया जाता है, जिससे आपको लकवा मार सकता है, या फिर आप मर सकते हैं.
जिस महिला को ऑक्टोपस ने कई बार काटा, उसकी जांच हुई. अस्पताल के डॉक्टर भी हैरान हैं कि इतने जहरीले जीव के काटने के बाद वह बच कैसे गई.
ब्लू-रिंग्ड ऑक्टोपस का जहर मांसपेशियों में लकवा, फेफड़े, दिल में लकवा या दिल का दौरा दिला सकता है.
सीडीसी के मुताबिक 20 मिनट से 24 घंटे के अंदर इंसान या तो पैरालाइज हो जाएगा, या फिर मर जाएगा.
ब्लू-रिंग्ड ऑक्टोपस जहर नहीं बनाता, बल्कि उसकी लार ग्रंथि में रहने वाला बैक्टीरिया बनाता है.