7 Feb, 2023 By: Aajtak.in

दिमाग तेज करने के लिए लोग क्यों खा रहे बिजली के झटके? 

लगभग दो वर्षों तक भारी तबाही मचाने के बाद कोरोना वायरस अब शांत पड़ा हुआ है. 

Brain Stimulation Therapy

 इस बीच कोविड संक्रमित हो चुके लोग लगातार भूलने या फोकस कम होने की शिकायत कर रहे हैं. 

ये ब्रेन फॉग है, जो याददाश्त से लेकर फैसले लेने की क्षमता तक पर असर डालता है. 

इसी ब्रेन फॉग से निपटने के लिए कोई डायट पर ध्यान दे रहा है, कोई एक्सरसाइज पर. 

वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो खुद को बिजली के हल्के झटके दे रहे हैं. 

ब्रेन फॉग से छुटकारा पाने के लिए अब लोग एट-होम ब्रेन स्टिमुलेशन तकनीक की मदद ले रहे हैं. 

यानी घर पर ही बिजली के झटके खाना ताकि दिमाग वापस रफ्तार से दौड़ने लगे. ऐसा कुछ  मिनट के लिए किया जाता है. 

ब्रेन फॉग आखिर होता क्या है? इस प्रॉसेस को लेकर वैज्ञानिकों ने आगाह क्यों किया है? नीचे क्लिक कर जानें. 

Click Here