समुद्र के अंदर 8 किलोमीटर से ज्यादा की गहराई में तैरती एक विचित्र मछली मिली.
अब तक सबसे ज्यादा गहराई में दिखने वाली मछली का रिकॉर्ड अब इसके नाम है.
यह मछली देखी गई है जापान के पास दक्षिण-पूर्व में मौजूद इजु-ओगसावरा ट्रेंच के अंदर समंदर की तलहटी में.
मछली को एक ऑटोनॉमस डीप ओशन वेसल ने देखा. इस रोबोटिक समुद्री ड्रोन को ऊपर से वैज्ञानिक कंट्रोल कर रहे थे.
अचानक 8336 मीटर यानी 27,349 फीट की गहराई में उनके कैमरे पर एक बेहद ही विचित्र मछली दिखाई दी.
असल में यह एक प्रकार की स्नेलफिश है, जिसकी प्रजाति का नाम है स्यूडोलिपेरिस बेलावी.
इससे पहले सबसे ज्यादा गहराई में दिखने वाली मछली का रिकॉर्ड 8178 मीटर था. वो मरियाना ट्रेंच में दिखी थी.
इतनी गहराई में रहने वाली स्नेलफिश पहली बार देखी गई है. इसे देखकर वैज्ञानिक क्यों हैरान हैं, जानने के लिए नीचे क्लिक करें.