यह ज्वालामुखी फटा तो जमकर मचेगी तबाही!

Campi Flegrei 

28 June 2023

By: Aajtak.in

वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि इटली का सुपरवॉल्कैनो- कैम्पी फ्लेगरेई किसी भी समय फट सकता है.

ऐसा होता है तो आसपास रहने वाले 15 लाख लोग प्रभावित होंगे. विस्थापित भी हो सकते हैं.

कैम्पी फ्लेगरेई का मतलब होता है "जलते हुए खेत" या "आग के मैदान". इससे पहले इसमें भयानक विस्फोट 1538 में हुआ था.

इस ज्वालामुखी की सबसे बड़ी बात ये है कि इसके आसपास जमीन के नीचे लावा की सुरंगें हैं. जो फिलहाल सैकड़ों सालों से फटी नहीं.

अब इन सुरंगों के ऊपर लोगों के घर बने हैं. इन सुरंगों के ऊपर 15 लाख से अधिक लोग रहते हैं. 5 लाख लोगों का घर तो काल्डेरा के अंदर है.

इस बार यह ज्वालामुखी फटता है तो यह बेहद खतरनाक हो सकता है. इससे निकलने वाली गर्म चट्टानें और जहरीली गैस वायुमंडल तक जा सकती हैं.