2000 मीटर तक निशाना, बेहद खतरनाक है ये रॉकेट लॉन्चर

स्वीडन की डिफेंस कंपनी SAAB कार्ल गुस्ताफ एम4 रिकॉयललेस राइफल का निर्माण भारत में करना चाहती है.

Pic Credit: SAAB

इस वेपन सिस्टम को साब (SAAB) की नई सब्सिडियरी कंपनी साब एफएफवी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड करेगी.

Pic Credit: SAAB

SAAB के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गॉर्जेन जोहान्सन ने कहा कि वो कार्ल गुस्ताफ एम4 रॉकेट लॉन्चर की टेक्नोलॉजी भारत को हस्तांतरित कर देंगे.

Pic Credit: SAAB

गॉर्जेन जोहान्सन ने कहा कि भारतीय सेना ने साब से पहले ही M4 वैरिएंट मंगा रखे हैं. 

Pic Credit: SAAB

कार्ल गुस्ताफ एम4 रिकॉयललेस राइफल कंधे पर रख कर दागा जाने वाला हथियार है.

Pic Credit: SAAB

कार्ल गुस्ताफ एम4 को 2014 में बनाया गया है. यह दुनिया के अत्याधुनिक रॉकेट लॉन्चरों में से एक है. 

Pic Credit: SAAB

इसका वजन 6.6 किलोग्राम, लंबाई 37 इंच है. इसे चलाने के लिए दो लोगों की जरुरत होती है.

Pic Credit: SAAB

इसमें 84 मिलिमीटर व्यास और 246 मिलिमीटर लंबा रॉकेट लगता है. यह एक मिनट में छह राउंड दाग सकता है.

इस रॉकेट लॉन्चर से दागे जाने के बाद इसके गोले अधिकतम 840 फीट प्रति सेकेंड की गति से आगे बढ़ते हैं. 

Pic Credit: SAAB

अगर दुश्मन चलती फिरती गाड़ी में है तो इसकी सटीक रेंज 400 मीटर है और अगर गाड़ी खड़ी है तो 500 मीटर.

Pic Credit: SAAB

अगर स्मोक और हाईएक्सप्लोसिव गोले का उपयोग करते हैं तो रेंज 1000 मीटर है.

Pic Credit: SAAB

अगर रॉकेट बूस्टेड लेजर गाइडेड हथियार दागते हैं तो 2000 मीटर तक गोला जाता है. 

Pic Credit: SAAB

कार्ल गुस्ताफ एम4 में से दुश्मन के ऊपर दस तरह के हथियार दागे जा सकते हैं. 

Pic Credit: SAAB