5 July 2024
मेडिकल ऑपरेशन का यह टैलेंट सिर्फ ह्यूमन्स के पास था. लेकिन अमेरिका में ऐसी चींटियां खोजी गई हैं, जो सर्जरी करती हैं.
अपने साथियों का जीवन बचाने के लिए सर्जरी करने वाली चींटियां फ्लोरिडा में खोजी गई हैं. इन्हें कारपेंटर आंट्स (Carpenter Ants) कहते हैं.
ये अपने घोंसले में रहने वाले साथियों के पैर की चोट को पहचान जाती हैं. ठीक करने के लिए पैर या उसके हिस्से को काट कर अलग कर देती हैं.
साल 2023 में फ्रैंक की टीम ने अफ्रीकी चींटियों की एक प्रजाति खोजी थी. जिसका नाम है मेगापोनेरा एनालिस. ये अपने घोंसले में मौजूद जख्मी साथियों का इलाज एंटीमाइक्रोबियल पदार्थ से करती थीं.
एंटीमाइक्रोबियल पदार्थ चींटियों के शरीर से निकलता है. फ्लोरिडा की कारपेंटर चींटियों के पास यह क्षमता नहीं है, लेकिन वो पैर काटने में माहिर हैं.
इलाज के लिए कारपेंटर चींटियां अपने मुंह का इस्तेमाल करती हैं. ठीक नहीं होने की स्थिति में मुंह से काट कर अंग को अलग कर देती हैं.