इधर Chandrayaan-3 उड़ रहा था... उधर प्लेन से यात्री ने बनाया Video

15 July 2023

By: Aajtak.in

Chandrayaan-3 की लॉन्चिंग के समय चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ढाका के लिए एक फ्लाइट जा रही थी. 

रॉकेट लॉन्च होते ही पायलट ने यात्रियों को बताया कि आपके बाईं तरफ इतिहास रचा जा रहा है. 

लोगों ने इस ऐतिहासिक पल का वीडियो बना लिया. यहां पर एविएशन और एस्ट्रोनॉमी आपस में मिल रहे थे. 

कुछ समय पहले ऐसा ही वीडियो नासा के एक लॉन्च के समय आया था. इस बार यह काम भारत में हुआ है.