पृथ्वी पर कहां कितनी बारिश होगी, अब ये जानना और ज्यादा आसान हो जाएगा.
चीन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी सैटेलाइट बनाई है जो पृथ्वी पर बारिश को मापने में मदद कर सकती है.
इस सैटेलाइट का नाम है फेंग्युन-3G. इसे हाल ही में लॉन्च किया गया. यह सैटेलाइट 6 साल तक काम करेगी.
FY-3G चीन की पहली सौटेलाइट है जिससे वैज्ञानिक अंतरिक्ष से पृथ्वी पर बारिश की निगरानी कर सकेंगे.
चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन के एक संस्थान ने इस सैटेलाइट को बनाया है.
सैटेलाइट से वैश्विक तूफानों से जुड़ी शुरुआती चेतावनी देने की क्षमता में काफी सुधार होगा.
चीन की यह सैटेलाइट क्यों इतनी खास है? डिटेल रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.