28 Nov 2024
Credit: GettyImages
China ने दावा किया है कि उसने Star Wars मूवी के Death Star से प्रेरित होकर Beam Weapon बनाया है.
अगर आपने स्टार वार्स फिल्म देखी है तो आप समझ गए होंगे, जिन्होंने नहीं देखी है उन्हें कैसे पता चलेगा कि ये किस तरह का हथियार है? आइए आपको बताते हैं...
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आठ अलग-अलग लेजर बीम यानी किरणों को जोड़कर एक किरण बनाई जाती है. फिर इस किरण से दुश्मन की ओर हमला किया जाता है.
चीनी वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने ऐसा हथियार बनाया है जो कई हाई-पावर इलेक्ट्रोमैग्निक किरणों को जोड़कर एक नए तरह की माइक्रोवेव किरण बना सकते हैं. इससे दुश्मन की ओर टारगेट कर सकते हैं.
Credit: GettyImages
माइक्रोवेव को छोड़ने के लिए मशीने हैं. जिन्हें अलग-अलग तरह की गाड़ियों पर तैनात किया गया है, जो अलग-अलग लोकेशन से ताकतवर माइक्रोवेव किरणें छोड़ती हैं.
Credit: GettyImages
फिर इन किरणों को बेहद अधिक सटीकता और सिंक्रोनाइजेशन के साथ जोड़ा जाता है. फिर उसे दुश्मन की ओर फेंक दिया जाता है.
इस तकनीक को मैनेज करना बेहद मुश्किल है क्योंकि माइक्रोवेव किरणों को नियंत्रित करके दुश्मन की ओर फेंकना आसान वैज्ञानिक प्रक्रिया नहीं है. इसमें सटीकता का ही सारा गेम है, नहीं तो हथियार बेकार है.
Credit: GettyImages