भारत के दक्षिणी राज्य केरल में एक मछुआरा बस्ती चेल्लानम जलवायु परिवर्तन से होने वाली कई मौसमी घटनाओं के डर के साथ जीते हैं.
इन्हें चक्रवात, बढ़ते जलस्तर, बाढ़ और कटाव का डर है. ऐसे ही भारत में करोड़ों लोग समंदर किनारे मौसमी घटनाओं का सीधा सामना करते हैं.
समुद्र के बढ़ते जलस्तर और तूफानों से बुरी तरह प्रभावित भारत और अन्य देश इससे निपटने के लिए एक सामान्य तकनीक का इस्तेमाल करते हैं.
यह तकनीक है, समुद्र के लिए दीवारें बनाना. हालांकि, एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि ऐसी संरचनाएं बहुत ज़्यादा सुरक्षा नहीं दे सकतीं.
चेल्लानम और आसपास के इलाकों में छोटी समुद्री दीवारें बनाई गईं और कुछ और तरीकों का एक पैचवर्क तैयार किया गया, ताकि विनाश कम हो.
इस तरह के समुद्री बैरियर का एकमात्र नकारात्मक पहलू कम सेफ्टी ही नहीं है. इनसे और क्या क्या खतरे हैं, जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.