देश की राजधानी दिल्ली झेल रही है एक्सट्रीम क्लाइमेट चेंज की मार? 

3 July 2024

Credit: PTI

10 दिन के अंदर NCR समेत दिल्ली ने एक्सट्रीम क्लाइमेट चेंज (Extreme Climate Change) देखा है. 50 डिग्री वाली गर्मी से रिकॉर्ड तोड़ बारिश तक.

Credit: HardikChhabra/IndiaToday

जलवायु परिवर्तन का असर इतना भयानक है कि मौसम बहुत तेजी से बदल रहा है.

Credit: PTI

परेशानी ये है कि क्या अब ये फिर होगा. एकदम हो सकता है. दिल्ली और आसपास के इलाकों पर लगातार जलवायु संबंधी संकट जो मंडरा रहा है.

Credit: HardikChhabra/IndiaToday

जिस हिसाब से गर्मी बढ़ रही है. तापमान ऊपर जा रहा है, उसका असर अरब सागर पर पड़ रहा है. अरब सागर तेजी से गर्म हो रहा है.

Credit: PTI

अरब सागर के तेजी से गर्म होने की वजह से मई, जून और जुलाई में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) काफी एक्टिव हो रहा है.

Credit: PTI

Western Disturbance की वजह से जून के अंत में दिल्ली में भयानक जलभराव हुआ. दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में काफी तेज बारिश हुई. कई इलाकों में बाढ़ जैसी नौबत आ गई.

Credit: HardikChhabra/IndiaToday

इस तेज बारिश के पीछे वजह थी मॉनसून और पश्चिमी विक्षोभ का मिलना. इस समय पश्चिमी विक्षोभ तेजी से और कई बार आ रहा है, जो मॉनसून को और खतरनाक मौसम में बदल रहा है.

Credit: PTI

पश्चिमी विक्षोभ के साथ साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बनता है. इनकी वजह से हिंदूकुश, काराकोरम और पश्चिमी हिमालय में बारिश होती है. खासतौर से सर्दियों के मौसम में.

Credit: PTI

जब विक्षोभ और मॉनसून मिलते हैं तब केदारनाथ जैसी घटनाएं होने की आशंका रहती है.

Credit: PTI