बड़ा खतरा... देश के इन तटों से समुद्र में समा गया 33% हिस्सा

By: Aajtak.in 

March 02, 2023

बढ़ते समुद्री जलस्तर की वजह से भारत के पश्चिमी और पूर्वी तटों पर तेजी से कटाव हो रहा है. इससे तटीय राज्यों की जमीन पानी में डूब रही है.

पहले बात करते हैं पश्चिमी तटों की. गुजरात के तटों की लंबाई 1945.60 KM है. इसके 537.5 KM लंबाई में कटाव हो रहा है. यानी 27.6%.

दमन और दीव के 31.83 KM लंबे तट से 11.02 KM तट समुद्र में समा गए. महाराष्ट्र के 739.57 KM लंबे तट से 188.26 KM कट गया है.

गोवा के 139.64 किमी लंबे तट से 26.82 किमी तट कट गया. कर्नाटक के 313 किमी लंबे तट से 74.34 किमी कट कर समुद्र में चला गया.

केरल के 592.96 लंबे तट से 422.94 किमी हिस्सा समुद्र में डूब गया. अब बात करते हैं देश के पूर्वी तटों के बारे में...

तमिलनाडु के 991.47 लंबे तट से 422.94 किमी हिस्सा कट चुका है. पुड्डुचेरी के 41.66 किमी लंबे तट से 23.42 किमी हिस्सा गायब हो गया.

आंध्र प्रदेश के 1027.58 किमी लंबे तट से 294.89 किमी लंबा हिस्सा गायब हो चुका है. देश का सबसे लंबा तट इसी राज्य के पास है.

प. बंगाल के 534.35 KM लंबे तट में से 232.07 किमी हिस्सा समुद्र में जा चुका है. देश के कुल 6907 किमी लंबे तट से 33.6% तट पानी में गया.