राहुल गांधी को मिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का भी साथ
राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों राजस्थान से गुजर रही है.
इस यात्रा में राजस्थान के CM अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी शामिल हुए.
भारत जोड़ो यात्रा में गुरुवार को मशहूर फिल्मकार आनंद पटवर्धन और शिक्षाविद सीमंतिनी धुरु भी शामिल हुईं.
भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान दीपक हुडा और बॉक्सर स्वीटी बूरा भी इस पदयात्रा में शामिल हुईं.
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर की हैं.
कांग्रेस की इस पदयात्रा में बहुत सारी सेलिब्रिटीज अभी तक शामिल हो चुके हैं.
हाल ही में रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी राहुल के साथ नजर आए थे.