अमेरिका और चीन के वैज्ञानिकों ने मिलकर कारों के ऊपर एक विस्तृत स्टडी की है. इस स्टडी के नतीजे बेहद डराने वाले हैं.
इसके मुताबिक, अगर आपने अपनी कार को खुले में लगातार 12 दिन के लिए छोड़ दिया तो यह बाद में आपके शरीर में कैंसर के कण छोड़ सकता है.
Pic Credit: urf7i/instagramवैज्ञानिकों के अनुसार डिसइन्फेंक्टेंट, कीटाणुनाशकों और गैस स्टोव में पाई जाने वाली फॉर्मलडिहाइड (Formaldehyde) कार में पाई जाती है.
एसिटलडिहाइड क्लास-2 स्तर का कैंसर कारी तत्व है. पेंट, पेट्रोल और सिगरेट्स में बेंजीन पाई जाती है, जो फेफड़ों में जाकर नुकसान पहुंचाती है.
अगर लंबे समय तक आप कार चला रहे हैं तो बेंजीन हानिकारक है. लेकिन पीछे बैठे पैंसेजर्स को उतना नुकसान नहीं करती.
स्टडी के मुताबिक, हर नई कार में कई तरह के जैविक पदार्थों से होने वाले इंक्रीमेंटल लाइफटाइम कैंसर रिस्क (ILCR) का खतरा बढ़ जाता है.
वैज्ञानिकों कड़ी धूप से लेकर बारिश तक के सीजन में बंद नई कार के अंदर इन पदार्थों की स्टडी की. इसमें भी कई डराने वाली बात पता चली.
अगर कोई टैक्सी ड्राइवर 11 घंटे और कोई पैसेंजर 1.5 घंटे कार में हर दिन बिताता है तो हवा में तैरते खतरनाक पदार्थ शरीर में जाकर नुकसान पहुंचाते हैं.
एक एसयूवी में प्लास्टिक, इमिटेशन लेदर, बुने हुए कपड़े जैसी चीजें लगी होती हैं. इनसे कैसे नुकसान पहुंचता है, रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें.