WHO के इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशन इमरजेंसी कमेटी ने कहा है कि इंसानों के बीच से इस कोरोनावायरस को खत्म करना लगभग नामुमकिन है.
हालांकि, ये हो सकता है कि हम इसके भयानक नतीजों को कम कर सकें. लोगों की मौत कम कर सकें. लोगों को इससे संक्रमित होने से बचाया जा सके.
वैज्ञानिकों का दावा है कि यह महामारी ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी बनी रहेगी. कमेटी ने देखा है कि पूरी दुनिया भर के हेल्थ सिस्टम कोविड-19 से संघर्ष कर रहे हैं.
WHO के प्रमुख ने टेड्रोस अधनोम घेभ्रेसस ने कहा कि मेरा संदेश स्पष्ट है. कोरोनावायरस को कमतर समझना बड़ी भूल हो सकती है. यह लगातार हमें सरप्राइज कर रहा है.
WHO प्रमुख के मुताबिक, कोरोना वायरस लगातार हमें मारने का प्रयास करता रहेगा. इसलिए हमें ज्यादा मेडिकल टूल्स और मेडिकल स्टाफ की जरूरत है.
यह वायरस हम इंसानों और जानवरों में बस चुका है. अब यह कई पीढ़ियों तक खत्म होने वाला नहीं है. इसलिए सबसे बड़ी जरूरत है सही वैक्सीन और ज्यादा वैक्सीनेशन की.
इस वायरस ने किस तरह से इंसानों के बीच तबाही मचाई? WHO की इस पर और क्या राय है? विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.