सावधान! कोविड-19 ने दुनिया में मचाई थी तबाही, इस बार निशाने पर हैं जंगली जानवर! 

14 Aug 2024

Covid-19 फैलाने वाले वायरस SARS-CoV-2 ने इंसानों की दुनिया के बाद अब जंगल की ओर रुख कर लिया है.

Credit: GettyImages

वर्जीनिया टेक की कंरजवेशन बायोलॉजिस्ट अमांडा गोल्डबर्ग ने कहा कि हमने कई जंगली जानवरों की प्रजातियों में यह वायरस पाया है.

Credit: GettyImages

कुछ प्रजातियों में तो इसका संक्रमण 60 फीसदी तक है. यह दुनिया के लिए चेतावनी है.

जंगलों से लाए गए जानवरों का 800 से ज्यादा स्वैब सैंपल लिया गया था. इनमें ऐसे एंटीबॉडीज थे, जो सार्स-सीओवी-2 वायरस के संक्रमण के बाद बने होंगे. संक्रमण कब हुआ इसका खुलासा नहीं हुआ.

Credit: GettyImages

ज्यादातर संक्रमित प्रजातियां उत्तरी अमेरिका से हैं. इंसान ही ऐसे वायरसों को फैलाने का काम दोगुना ज्यादा करते हैं. बल्कि जानवरों से इंसानों में संक्रमण के मामले बहुत कम होते हैं. 

बायोलॉजिस्ट कार्ला फिंकेल्स्टीन ने कहा कि वैक्सीनेशन की वजह से इंसान तो वायरस से बच गए लेकिन अब ये जंगल की ओर फैल रहा है. जानवरों के अंदर इनका नया म्यूटेशन हो रहा है.

म्यूटेंट वायरस इंसानों पर नए तरह का हमला कर सकते हैं. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि सभी देशों और सरकारों को कोविड-19 के वायरस और उसके संक्रमण के तरीके पर नजर रखनी होगी.

अगर महामारी फिर से फैलती है, तो इस बार तबाही का स्तर ज्यादा खतरनाक हो सकता है. क्योंकि म्यूटेशन किस स्तर का है, इसका पता लगाया जाना बाकी है.