क्लाइमेट चेंज की गति कम करने में जुटे साइंटिस्ट अब गायों पर भी नजर रख रहे हैं.
असल में गायों की डकार से जहरीली मीथेन गैस निकल रही है. ये ग्रीनहाउस गैस है.
ग्रीनहाउस यानी वही गैस जिसके कारण धरती का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है.
अब कई देश गायों की डकार को पर्यावरण के लिए फ्रेंडली बनाने पर भी काम कर रहे हैं.
छोटे दीमक से लेकर बड़े पशु तक खाना पचाने की प्रक्रिया में मीथेन गैस निकालते हैं, लेकिन गायें इनमें सबसे ऊपर हैं.
अब कई देश ये देख रहे हैं कि क्या खिलाने पर गायों की डकार ज्यादा पर्यावरण-फ्रेंडली हो सके.
माना जा रहा है कि रेशेदार चारे का कम इस्तेमाल खाने को आसानी से पचने देगा और मीथेन भी कम निकलेगी.
गायों की डकार की वजह क्या? गायें कितना मीथेन गैस छोड़ती हैं? गायों को इको फ्रेंडली बनाने के लिए हो रहे क्या प्रयास? जानने के लिए नीचे क्लिक करें.