27 Aug 2024
Credit: NASA/SpaceX
सुनीता विलियम्स और बुच बैरी विलमोर को धरती पर अगले साल फरवरी में वापस लाया जाएगा. इन्हें वापस लाने के लिए नासा SpaceX के ड्रैगन क्रू कैप्सूल की मदद लेगा.
Credit: NASA/SpaceX
सुनीता Crew-9 मिशन के एस्ट्रोनॉट्स के साथ वापस लौटेंगी. यह मिशन फिलहाल 24 सितंबर 2024 को लॉन्च किया जाना था.
Credit: NASA/SpaceX
क्रू-9 स्पेस स्टेशन मिशन में 4 एस्ट्रोनॉट्स जाएंगे. जिनमें कमांडर जेना कार्डमैन, पायलट निक हेग, मिशन स्पेशलिस्ट स्टेफनी विल्सन और रूसी कॉस्मोनॉट मिशन स्पेशलिस्ट एलेक्जेंडर गोरबुनोव होंगे.
Credit: NASA/SpaceX
क्रू-9 मिशन लॉन्च के बाद वह पहले बोईंग के खराब स्पेसक्राफ्ट स्टारलाइनर को स्पेस स्टेशन से वापस धरती पर बुलाना होगा. ताकि स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के लिए डॉकिंग पोर्ट खाली हो सके.
Credit: NASA/SpaceX
क्रू-9 को लेकर प्लान था कि ये एस्ट्रोनॉट्स कम समय के लिए रुकेंगे. इन्हें क्रू-8 के साथ साइंटिफिक हैंडओवर करना था.
Credit: NASA/SpaceX
यह NASA के कॉमर्शियल क्रू प्रोग्राम का हिस्सा है. SpaceX के साथ मिलकर स्पेस स्टेशन का 9 रोटेशनल मिशन है. ताकि स्पेस स्टेशन पर लगातार रिसर्च होती रहे.
Credit: NASA/SpaceX