रूस ने हाल ही में यूक्रेन पर अपने किंझल हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला किया है. टारगेट था लवीव शहर.
रूस ने दावा किया है कि NATO के पास ऐसी कोई मिसाइल या हथियार नहीं है, जो किंझल को रोक सके.
किंझल हाइपरसोनिक मिसाइल दुनिया के किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा दे सकती है.
आसानी से दिशा और गति बदल सकती है. इसे ट्रैक करना मुश्किल होता है. बहुत ही ज्यादा सटीक, मारक और घातक होती है.
यह आवाज की गति से अधिकतम 10 गुना ज्यादा स्पीड में चल सकती है. यानी 6100 से 12,348 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार.
इसकी अधिकतम रेंज एक से दो हजार किलोमीटर है. इसे जमीन और पानी में चल फिर रहे या छिपे हुए टारगेट पर दागा जाता है.
किंझल हाइपरसोनिक मिसाइल में 480 किलोग्राम वजन का परमाणु या पारंपरिक हथियार लगा सकते हैं. बाकी डिटेल्स नीचे जानिए.