SSLV- स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल. सबसे छोटा रॉकेट. 34 मीटर ऊंचा. 2 मीटर व्यास. 120 टन वजन. नैनो, माइक्रो और मिनी सैटेलाइट ले जाने के लिए.
500 KG का एक सैटेलाइट या 10 से 300 KG के तीन 500 KM की ऊंचाई पर पहुंचा सकता है.
देखिए SSLV के लॉन्च का Video
PSLV- पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल. इसे इसरो का सबसे भरोसेमंद रॉकेट कहते हैं. 320 टन वजनी. 44.4 मीटर ऊंचा. 2.8 मीटर व्यास. चार स्टेज का रॉकेट.
इसके चार वैरिएंट्स मौजूद हैं. 1425 से 1750 KG वजन के सैटेलाइट्स को तीन तरह के ऑर्बिट्स में डाल सकता है.