Dinosaur History
एक बेहद पेचीदा सवाल है कि डायनासोरों का अस्तित्व खत्म होने से पहले या बाद में इंसानों के पूर्वज विकसित हुए या फिर उनके साथ रहते थे?
इंग्लैंड स्थित ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी और स्विट्जरलैंड के फ्रिबोर्ग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इस सवाल का जवाब खोज लिया है.
वैज्ञानिकों ने बताया कि उस समय 6.60 करोड़ साल पहले जिस एस्टेरॉयड ने डायनासोरों को मारा था.
उस समय के जीवाश्म में कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है, जिससे यह पता चलता हो कि इंसानों के शुरुआती पूर्वज प्लैसेंटल मैमल का अस्तित्व था.
अब जीवाश्मों की जांच के दौरान मॉलीक्यूलर क्लॉक डेटा से यह पता चला है कि इनका वंश डायनासोर के समय मौजूद था. वो डायनासोर के साथ घूमते थे.
नए स्टैटिस्टिकल एनालिसिस करने पर यह पता चला कि इंसानों के सबसे पुराने पूर्वज यानी प्लैसेंटल मैमल्स डायनासोर के समय मौजूद थे.