17 May 2024
हाल ही में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी विकास दुबे को 40 दिन के अंदर एक ही सांप ने सात बार काटा. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. क्या सांप की इतनी मेमोरी होती है कि वो एक आदमी को याद रख सके बार-बार डसने के लिए?
आपको बता दें कि साइंस इसे नहीं मानता. जिम कॉर्बेट के स्नेक एक्सपर्ट चंद्रसेन ने इस बात से इंकार किया है कि सांप की मेमोरी होती है.
भोपाल के रहने वाले सांपों के एक्सपर्ट मोहम्मद सलीम ने भी बताया कि कोई भी सांप किसी एक इंसान को काटने के लिए लंबी यात्रा नहीं कर सकता.
एक्सपर्ट कहते हैं कि सांप की मेमोरी बेहद सिचुएशनल होती है. वो किसी को याद नहीं रखता. यानी सांप को ये याद नहीं रहेगा कि ये विकास है और इसे काटना है.
एक्सपर्ट चंद्रसेन कहते हैं कि अगर कोई सांपों के रेस्क्यू मिशन में लगा है तो उसे सांप कई बार काट सकता है. लेकिन ऐसा नहीं होता कि एक ही सांप किसी इंसान को पीछा करके काटे.
विकास जिस इलाके में रहते हैं, वो हरा-भरा है. यानी वहां छोटे-मोटे जीव होंगे. जिसकी वजह से गैर-जहरीले सांप भी होंगे. जहरीले भी होंगे.
भोपाल स्नेक एक्सपर्ट मोहम्मद सलीम का कहना है कि विकास जो बता रहे हैं, वो अंधविश्वास है.