Dog Bite
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल ने 70 हजार से ज्यादा डॉग बाइट की घटनाओं पर अध्ययन करने के बाद एक परेशान करने वाला ट्रेंड देखा.
पैटर्न कहता है कि कुत्तों का हिंसक होना वक्त के साथ बढ़ेगा. गर्म और धूल-धुएं से भरे दिन में ये इंसानों पर ज्यादा हमला करेंगे.
खासकर जब प्रदूषण ज्यादा हो, तब कुत्तों का हमला भी आम दिनों की तुलना में 11 प्रतिशत तक बढ़ सकता है.
शोधकर्ताओं ने माना कि इंसानी गलतियों की वजह से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, जिसका असर कुत्तों के मूड पर भी होगा.
नेचर जर्नल के सांटिफिक रिपोर्ट्स में इसी 15 जून को ये शोध प्रकाशित हुई. अमेरिका के 8 बड़े शहरों में ये रिसर्च 10 सालों के दौरान की गई.
इसमें साफ दिखा कि जब भी मौसम ज्यादा गर्म रहता है, या जिस दिन धूल ज्यादा रहती है, कुत्तों की आक्रामकता भी ज्यादा दिखती है.