Donut Stone On Mars
मंगल ग्रह शुरुआत से ही अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के लिए दिलचस्पी की वजह रहा है.
एलियन और जीवन से जुड़े कई दावे इस ग्रह से जोड़कर किए जाते रहे हैं.
अब मंगल ग्रह पर डोनट जैसा पत्थर मिला है. इसे नासा के पर्सिवरेंस रोवर ने खोजा है.
हैरानी इस बात की है आखिरकार बीच में से ठीक गोल छेद वाला पत्थर आया कहां से.
इससे पहले भी कई हैरान करने वाली तस्वीरें आई थीं.
मंगल पर ऐसे पत्थरों का मिलना आम बात है. क्योकि यहां पर हवा और धूल भरे तूफान आते रहते हैं.