K-15 Sagarika
भारत की परमाणु मिसाइलों में से एक K-15 सागरिका मिसाइल का हाल ही में सफल परीक्षण किया गया.
यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. पनडुब्बी से दागी जाने वाली इस मिसाइल की रेंज 750-1500 किलोमीटर है.
भारतीय सेना के पास इसके दो वैरिएंट्स मौजूद हैं. पहली जमीन से दागी जाने वाली मिसाइल. दूसरी पनडुब्बी से दागी जाती है.
इसके अलावा दो वैरिएंट्स बनाए जा रहे हैं. फिलहाल इसका इस्तेमाल भारतीय नौसेना (Indian Navy) ही कर रही है.
इसे डीआरडीओ ने डिजाइन किया है. जबकि भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने इसे बनाया है. इसकी गति इसे बेहद मारक बनाती है.