ड्रोन टैक्सी का टेस्ट कामयाब, बेहद शानदार होगा सफर 

8 March, 2022

पेरिस के बाहर मौजूद एक एयरफील्ड में 10 नवंबर 2022 को ड्रोन टैक्सी सर्विस की पहली उड़ान सफल रही. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यह एक इलेक्ट्रिक हेलिकॉप्टर है, जिसमें कई रोटर लगे हैं. पहला परीक्षण पारंपरिक एयर ट्रैफिक के बीच किया गया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ड्रोन टैक्सी की शुरुआत करने वाली कंपनी का नाम है वोलोकॉप्टर जो एक जर्मन कंपनी है. टैक्सी का नाम वोलोसिटी है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यह एक बड़ा ड्रोन है, जिसमें आठ रोटर लगे हैं. इसने पेरिस के बाहर मौजूद पोंतो-कॉर्मीलेस एयरफील्ड से उड़ान भरी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वोलोकॉप्टर कंपनी के सीईओ डर्क होक ने कहा कि अगले 18 महीनों में इस ड्रोन टैक्सी की उड़ान के कई परीक्षण होंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

छोटी कॉमर्शियल उड़ानें साल 2024 में होंगी. शुरुआत पेरिस समर ओलंपिक के दौरान की जाएगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वोलोसिटी दो सीटर ड्रोन टैक्सी है, जो ऑटोमैटिक है. यह एक निश्चित जगह से उड़ान भर कर दूसरी तय जगह पर लैंड करेगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यह ड्रोन डिजिटल फ्लाई-बाय वायर सिस्टम पर काम करती है. इसे किसी आम चॉपर की तुलना में ज्यादा आसानी से उड़ा सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अधिकारियों के मुताबिक, यह कम ऊंचाई पर उड़ने वाला परिवहन सिस्टम है. इसमें एडवेंचर, आनंद और मजेदार यात्रा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram