Somalia में सूखा... 43 हजार लोग मारे गए, आधे बच्चे
By: aajtak.in
March 21, 2023
सोमालिया के 1.70 करोड़ लोगों को इस समय बहुत ज्यादा मदद की जरुरत है. वहां भयानक सूखा पड़ा हुआ है. हजारों लोग मारे जा रहे हैं.
2017 से लगातार चल रहे सूखे की वजह से पिछले साल 43 हजार लोग मारे गए. इसमें से आधे बच्चे थे. वो भी पांच साल से कम उम्र के.
संयुक्त राष्ट्र और सोमालिया की सरकार ने फिलहाल अकाल घोषित नहीं किया है लेकिन हालात बहुत ज्यादा बुरे हैं यहां पर.
2023 के शुरुआती 6 महीनों में मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. आशंका है कि 18 से 34 हजार तक लोग मारे जाएं. भयानक सूखा है यहां.
सूखे की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और महिलाओं को हो रही है. राजधानी मोगादिशु लगाातार पूरी दुनिया से मदद मांग रहा है.
संयुक्त राष्ट्र इस समय सोमालिया के सूखे की स्टडी करा रही है कि आखिर ऐसा हुआ क्यो हैं. क्या इसे खत्म करने का कोई तरीका है या नहीं.
सोमालिया के लिए इंटीग्रेटेड फूड सिक्योरिटी फेज क्लासिफिकेशन लॉन्च करने की योजना है. ताकि वहां के लोगों को दुनियाभर से खाने की मदद मिल सके.
ये भी देखें
दुनिया के सबसे एक्टिव ज्वालामुखी में विस्फोट, नहीं सुलझ रहा इस वॉल्कैनो का रहस्य!
SpaDeX Mission की तैयारी, ISRO के लॉन्च पैड पर PSLV-C60 रॉकेट तैनात, देखें फोटो
हड्डी बन गया पुरुष का प्राइवेट पार्ट! दुर्लभ बीमारी से वैज्ञानिक भी हैरान
तूफान में बर्बाद हुआ फ्रांस का ये द्वीप! सैटेलाइट तस्वीर में देखिए खौफनाक तबाही...