अंतरिक्ष में भी 'ट्रैफिक जाम', धरती पर नहीं दिखेगी सूरज की रोशनी!

04 Dec 2024

Credit: Reuters

Lower Earth Orbit यानी धरती की निचली कक्षा इंसानों द्वारा बनाए गए सैटेलाइट्स से भरा पड़ा है. ऐसा ही रहा तो यह कुछ दिन में जाम हो जाएगी. जिसके कारण सूरज की रोशनी बमुश्किल ही पृथ्वी पर पाएगी. 

Credit: Reuters

दरअसल, इस पूरे जोन में अभी 14 हजार से ज्यादा सैटेलाइट्स हैं. इनमें साढ़े तीन हजार सैटेलाइट्स तो बेकार हो चुके हैं. इसके अलावा 12 करोड़ अंतरिक्ष का कचरा घूम रहा है. 

Credit: Reuters

स्पेस ट्रैफिक कॉर्डिनेशन को लेकर बनाया गया संयुक्त राष्ट्र का पैनल इस बात से परेशान है कि इस समय देशों, कंपनियों और कॉर्पोरेट्स को सैटेलाइट लॉन्चिंग को लेकर सोचना चाहिए.

Credit: Reuters

क्योंकि बहुत ज्यादा संख्या में सैटेलाइट्स हो जाने पर उनके ट्रैफिक को मैनेज करना मुश्किल हो जाएगा. सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग को सीमित करना चाहिए. और अंतरिक्ष से कचरा साफ करना चाहिए.

Credit: Reuters

अगस्त 2024 में ही चीन के रॉकेट का एक हिस्सा इसी ऑर्बिट में फट गया था, जिससे हजारों की संख्या में कचरा फैला. 

Credit: Reuters

जून 2024 में रूसी का बेकार सैटेलाइट भी फटा था. इसकी वजह से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के एस्ट्रोनॉट्स को खतरा हो गया था. इन्हें एक घंटे तक रेस्क्यू मॉड्यूल में शिफ्ट होना पड़ा था. 

Credit: Reuters