खिसक रहा है धरती का दक्षिणी ध्रुव! टूट सकती है आपदा

04 July 2023

By: Aajtak.in

धरती का दक्षिणी ध्रुव (South Pole) अपनी जगह बदल रहा है. कभी पश्चिम की तरफ.

कभी पूरब की तरफ. ऐसा इसलिए हो रहा है. क्योंकि इंसान जमीन के अंदर से बहुत ज्यादा पानी निकाल रहा है. 

इंसान द्वारा धरती से बहुत ज्यादा पानी निकालने से अंदर की भूगर्भीय स्थितियां बदल रही है. 

दावा है कि पिछले 30 साल में धरती का दक्षिण ध्रुव पूर्व दिशा की तरफ 78.48 सेंटीमीटर यानी करीब ढाई फीट खिसक चुका है.

यह फिर वापस कब लौटेगा, इसका पता नहीं चल पा रहा है. यह एक बेहद खतरनाक स्थिति है. इससे मौसम बदलेगा. आपदाएं आ सकती हैं.