धरती के पास कितने दिन रहेगा Mini-Moon, कैसे आएगा नजर? जान लीजिए

23 Sep 2024

सितंबर के महीने में धरती के पास मिनी मून नजर आएगा. ये मिनी मून 29 सितंबर से 25 नवंबर तक धरती का चक्कर लगाएगा. 

मिनी मून करीब दो महीने तक धरती के चारों तरफ चक्कर लगाएगा.असल में यह मिनी मून एक एस्टेरॉयड है, जो अंतरिक्ष में अपनी लंबी यात्रा पर है. लेकिन धरती के गुरुत्वाकर्षण शक्ति के प्रभाव में एक चक्कर यहां लगाकर तब आगे बढ़ेगा. 

इस मिनी-मून का डेस्टिनेशन उसकी एस्टेरॉयड बेल्ट है, जिसका नाम है अर्जुन एस्टेरॉयड बेल्ट. यह धरती और सूरज के बीच मौजूद है. यह बेल्ट सूरज से 15 करोड़ किलोमीटर पर है. लगभग उतनी ही दूरी जितनी धरती की सूरज से है. 

मैड्रिड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कार्लोस डेला फ्यूएंटे मार्को ने बताया कि अर्जुन एस्टेरॉयड बेल्ट की दिशा अलग है. इस बेल्ट में मौजूद पत्थर नीयर-अर्थ ऑब्जेक्ट्स हैं. इनमें से कुछ पत्थर धरती से  बेहद नजदीक हैं.

मिनी-मून की घटनाएं दो तरह से होती हैं. अगर कोई वस्तु आकर धरती की ग्रैविटी में ऐसे फंस जाए कि वह एक दो साल तक निकल ही न पाए और पृथ्वी के चारों तरफ चक्कर लगाता रहे. 

मिनी मून तब भी नजर आता है, जब कम समय के लिए कोई पत्थर आए. धरती का आधा या एक चक्कर लगाकर निकल जाए. ये कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ्तों का हो सकता है.

अब तक दो पत्थर मिनी-मून बन चुके हैं. 2006 RH120 और 2020 CD3. इसके अलावा तीन छोटे-छोटे समय के लिए बने थे 1991 VG, 2022 NX1 और इस बार 2024 PTS. दुनियाभर के वैज्ञानिक इस मिनी-मून के आने का इंतजार कर रहे हैं. इसके रास्ते और व्यवहार की स्टडी में लगे हैं. 

इसे आप साधारण टेलिस्कोप या दूरबीन से नहीं देख सकते. इसे देखने के लिए कम से कम 30 इंच डायमीटर वाला सीसीडी या सीएमओएस डिटेक्टर टेलिस्कोप चाहिए. इस मिनी-मून के बारे में हाल ही में द रिसर्च नोट्स ऑफ द एएएस जर्नल में रिपोर्ट छपी है.