अब ऐसी बैटरी बना ली गई है, जिससे आप इस्तेमाल के बाद खा भी सकते हैं. इस बैटरी को खाने वाले पदार्थों से बनाया गया है.
खाने वाली चीजों से इस बैटरी को बनाने का मकसद सिर्फ इतना है ताकि इसानों को इससे किसी तरह का नुकसान बिलकुल न हो.
यह एक प्रोटोटाइप बैटरी है जिससे 0.65 वोल्ट या 12 मिनट तक 48 माइक्रोएंपीयर करंट बहता है.
इससे शरीर में इस्तेमाल की जाने वाली छोटी मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को चार्ज किया जा सकता है.
इसके बाद जब इसकी चार्जिंग खत्म हो जाएगी. तब यह अपने आप पेट में घुल जाएगी. क्योंकि इसे खाने वाली चीजों से बनाया गया है.
इसे बनाया है इटैलियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मॉलीक्यूलर इलेक्ट्रॉनिक्स के शोधकर्ता मारियो कैरोनी ने.
इन बैटरी से बच्चों के खिलौने बना सकते हैं. ताकि वो उन्हें निगल ले तो दिक्कत न हो. पूरी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.