7 Dec 2022 By: Aajtak.in

अंडा वेज है या नॉन वेज? जानिए क्या है सही जवाब

अंडा प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है, जिसकी वजह से यह इंसानों के खानपान का बड़ा हिस्सा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हालांकि, एक सवाल लोगों को परेशान करता है कि अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी आहार. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दरअसल, आम तौर पर लोगों को यही लगता है कि अंडा एक नॉन वेजिटेरियन फूड है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

चूंकि, अंडा पाने का स्रोत पशु हैं, इसलिए लोगों को लगता है कि अंडा एक नॉन वेज आहार है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

परिभाषा के मुताबिक, शाकाहारी वो सब कुछ है, जिसमें पशुओं के मांस किसी भी रूप मसलन टिशू, मसल्स या मीट आदि के तौर पर उपलब्ध न हो. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अंडा इनमें से किसी श्रेणी में नहीं आता. ये मुर्गी से मिलता तो है, लेकिन इसके लिए उसे मारा नहीं जाता. ऐसे में इसे शाकाहारी की श्रेणी में रख सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पशुओं से मिलने वाला हर खाद्य पदार्थ नॉन वेज नहीं हो सकता. दूध, शहद इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अंडे में तीन हिस्से होते हैं. इसका खोल, इसका सफेद वाला हिस्सा एल्बुमन और पीला वाला हिस्सा यानी योक. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सफेद वाला हिस्सा प्रोटीन है, इसमें कोई एनिमेल सेल नहीं है, इसलिए पूरी तरह वेज माना जा सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अंडे का पीला वाला हिस्सा मुख्य तौर पर फैट, कोलेस्ट्रॉल और प्रोटीन युक्त तरल है, जोकि वेज की श्रेणी में ही आएगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हालांकि, अंडे के पीले हिस्से में रिप्रोडक्टिव सेल्स यानी गैमीट सेल्स उत्पन्न होना मुमकिन है हालांकि, ये नॉनवेज श्रेणी में आ जाएंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बाजार में बिकने वाले अंडे अनफर्टिलाइज्ड होते हैं, इसलिए ये वेज ही बने रहते हैं. लेकिन हर अंडा अनफर्टिलाइज्ड हो, ये मुमकिन नहीं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर पीला वाला हिस्सा फर्टिलाइज्ड हो तो अंडा नॉनवेज वर्ना यह पूरी तरह वेज फूड है. उम्मीद है, आपको जवाब मिल गया होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आजकल वीगन डायट में लोग एनिमल प्रोटीन यानी दूध, शहद, अंडे कुछ नहीं खाते. इसलिए वीगन वाले भी अंडे को शाकाहारी नहीं मानते.

Pic Credit: urf7i/instagram