5 Dec 2024
Credit: Nanshu Lu
वैज्ञानिकों ने ऐसी तकनीक विकसित की है, जिससे दिमाग की एक्टिविटी को टैटू बताएगा.
Credit: Nanshu Lue
ये टैटू आपके सिर के स्कैल्प यानी स्किन पर बनाया जाएगा. यह इलेक्ट्रॉनिक टैटू होगा जो अस्थाई होगा. यह टैटू EEG यानी इलेक्ट्रोइन्सैफ्लोग्राम की तरह काम करेगा.
Credit: Nanshu Lue
वैज्ञानिकों की मानें तो इससे दिमाग को स्कैन करना आसान हो जाएगा. इसकी मदद से न्यूरोलॉजिकल कंडिशंस जैसे- सीजर्स, एपिलेप्सी, ब्रेन ट्यूमर्स की जांच की जा सकेगी.
Credit: Nanshu Lue
इस तकनीक से इंसान के सिर पर एक रोबोट टैटू बनाएगा. ये टैटू जिस मटेरियल से तैयार किया जाएगा वह एक कंडक्टिव मटेरियल है. यानी दिमाग की इलेक्ट्रॉनिक तरंगों को पकड़ने वाला.
Credit: Nanshu Lue
इसके बाद उसे तारों से जोड़ दिया जाएगा. जिसके जरिए EEG इंसान के दिमाग की स्टडी करेगा. इस काम में मात्र 20 मिनट लगेंगे. इस टैटू को शैंपू से धोकर साफ किया जा सकता है.
Credit: Nanshu Lue