भारत का अंतरिक्ष में भी दबदबा! SpaceX ने लॉन्च की इंडियन सैटेलाइट GSAT-20देखें Video

20 Nov 2024

Credit: X_@linda_ungureanu

SpaceX के Falcon9 ने 18 नवंबर 2024 को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से ISRO के GSAT-20 कम्युनिकेशन सैटेलाइट को लेकर उड़ान भरी.

Credit: X_@SpaceX

4,700 किलोग्राम वाले भारतीय उपग्रह को भारत के कम्युनिकेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें 14 साल की मिशन अवधि के साथ का-बैंड हाई-थ्रूपुट कम्युनिकेशन पेलोड है.

Credit: X_@linda_ungureanu

यह सैटेलाइट एक बार चालू होने पर देश भर में अहम सेवाएं देगी. जिसमें दूरदराज के इलाकों के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी और उड़ान के दौरान इंटरनेट सर्विसेज शामिल हैं.

Credit: X_@SpaceX

GSAT-N2 कम्युनिकेशन सैटेलाइट 32 यूजर बीम से लैस है, जिसमें आठ नैरो स्पॉट बीम और 24 चौड़े स्पॉट बीम शामिल हैं, जिन्हें पूरे भारत में स्थित हब स्टेशनों द्वारा सपोर्ट किया जाएगा.

Credit: X_@SpaceX

सरकार द्वारा संचालित ISRO के कमर्शियल सेग्मेंट न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) ने इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी को एलन मस्क के स्पेसएक्स के साथ अपने पहले सहयोग का ऐलान किया था.

Credit: X_@SpaceX

यह ISRO और SpaceX के बीच पहले कमर्शियल सहयोग को दर्शाता है.

Credit: X_@linda_ungureanu