यह जाल बिछाया है दिग्गज कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने.
पहली बार धरती की निचली कक्षा (Lower Earth Orbit) में 5जी इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाले उपग्रहों को छोड़ा गया है.
इन उपग्रहों को बनाया है सैटेलियोट कंपनी ने. इसे नाम दिया गया है द ग्राउंडब्रेकर. इन सैटेलाइट्स का वजन 10 किलोग्राम है.
वैसे इनका आधिकारिक नाम सैटेलियोट_0 है. ऐसे 250 स्पेसक्राफ्ट को धरती की निचली कक्षा में स्थापित किया गया है.
ऐसा इसलिए ताकि जमीन पर ये मौजूद टावर से सीधे कनेक्ट कर सकें और दुनिया को बेहतर 5जी इंटरनेट सर्विस प्रदान कर सकें.
इन सैटेलाइट्स के जरिए यातायात को बहुत मदद मिलेगी. खासतौर से जियो-लोकेशन बेस्ड सर्विसेस को. और क्या फायदा होगा, नीचे क्लिक कर जानें.